जय एसपी जय यादव ने बताया कि 7 जनवरी को इलियास खां पुत्र हनीफ खां कायमखानी उम्र 28 साल निवासी वार्ड न. 58 जोहरी सागर के पास चूरू पुलिस थाना कोतवाली चूरू पर एक रिपोर्ट दर्ज करवाई की 27 सितम्बर 2024 से मेरे पास मिकी पिथीसर, फरीयाद दिलावरखानी, शाहरुख उर्फ भादर निवासी ग्यगीसर, आदिल उर्फ शेरा निवासी झारीया, अरसद सरदारशहर से लगातार फोन कर फिरोती की मांग कर रहे है। फिरोती नही देने पर मेरा एवं मेरे परिवार का बड़ा नुकसान करने की धमकी दे रहे है। व मुझे मेरी शोरुम पर आकर विभिन्न गैंग से मरवाने के नाम पर डरा धमका रहे है। जिस पर चूरू कोतवाली में मामला दर्ज कर मामलें की गंभीरता को देखते हुये। 15 मार्च को मामलें मे वांछीत आरोपी अरसद खान पुत्र रजाक खां कायमखानी उम्र 24 साल निवासी वार्ड न.24 सरदारशहर को केन्द्रीय कारागृह गोविन्दवाल साहिब पंजाब से प्रोडेक्शन वारण्ट पर गिरफ्तार किया गया। व आरोपी अरसद खां थाना सरदारशहर का हिस्ट्रीशटर हार्डकोर अपराधी है। जिसके खिलाफ कुल 19 मामलें दर्ज है।
इसी मामलें मे पुर्व मे आरोपी मिक्की पिथीसर, शाहरुख उर्फ भादर वा आदिल झारीया को गिरफ्तार कर पेश अदालत किया गया है।
(मरुधरा प्राइम न्यूज़) सुनील सोनी चुरु: