साल 2024 में कार्तिक आर्यन ने अपने शानदार अभिनय और सुपरहिट फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। इस साल उनकी कई फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने न केवल दर्शकों का दिल जीता बल्कि शानदार कमाई भी की। अब कार्तिक ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जो खास इसलिए है क्योंकि इसमें वह करण जौहर के साथ काम करते नजर आएंगे। कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच लंबे समय से खटपट की खबरें थीं, लेकिन अब दोनों के बीच यह विवाद खत्म हो गया है। दोनों एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में साथ काम करने जा रहे हैं। फिल्म के नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक हल्की-फुल्की मनोरंजक फिल्म होगी, जिसमें कार्तिक अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आएंगे।
कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म की घोषणा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर की। उन्होंने लिखा, “मम्मी की खाई हुई कसम, ये मम्मी बॉय पूरी करके ही रहता है! तुम्हारा रे आ रहा है रूमी।” इस पोस्ट के जरिए कार्तिक ने फिल्म में अपने किरदार ‘रूमी’ की झलक भी दी। कार्तिक का कहना है कि रोमांटिक कॉमेडी उनका फेवरेट जॉनर है और इस प्रोजेक्ट को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2025 में शुरू होगी और इसे दिवाली 2025 पर रिलीज करने की योजना है। करण जौहर के साथ कार्तिक की यह पहली फिल्म होगी और दोनों की जोड़ी से इंडस्ट्री और फैंस को काफी उम्मीदें हैं। फिल्म के निर्देशक और बाकी कास्ट की घोषणा जल्द की जाएगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि कार्तिक और करण की यह साझेदारी दर्शकों को कितना पसंद आती है।