जैसलमेर: जैसलमेर के मोहनगढ़ उप तहसील के 27 बीडी क्षेत्र में एक ट्यूबवेल खुदाई के दौरान अचानक जमीन फट गई और तेज पानी का फव्वारा निकलने लगा। यह घटना शनिवार सुबह हुई और पानी करीब 50 घंटे तक लगातार बहता रहा। सोमवार सुबह यह प्रवाह अपने आप बंद हो गया।
विशेषज्ञों का कहना है कि क्षेत्र में फिर से पानी और जहरीली गैस का रिसाव हो सकता है। संभावित खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने घटना स्थल के 500 मीटर परिधि को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर आवागमन पर रोक लगा दी है। इस दौरान बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था और पानी निकासी के प्रबंध किए जा रहे हैं।