जयपुर: राजस्थान में जबरदस्त शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप जारी है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। जयपुर सहित 12 शहरों में शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।
बीते 24 घंटों में तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिली। माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री से गिरकर 2.2 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं, फतेहपुर में पारा 12.7 से गिरकर 6.2 डिग्री, जालौर में 10.2 से 7.1 डिग्री और करौली में 14.2 से 9.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।