साल 2023-24 में देश की राजनीतिक पार्टियों को चुनावी चंदे के रूप में बड़ी रकम हासिल हुई। चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, आठ प्रमुख राजनीतिक दलों को कुल 3,500 करोड़ रुपये का चंदा मिला। इसमें सबसे ज्यादा चंदा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मिला है, जो अन्य पार्टियों के मुकाबले काफी आगे रही। बीजेपी को इस साल ट्रस्ट और कॉर्पोरेट हाउसेस से कुल 2,244 करोड़ रुपये का चंदा प्राप्त हुआ। यह रकम पिछले साल की तुलना में तीन गुना अधिक है। वहीं, कांग्रेस पार्टी को 288.9 करोड़ रुपये का चंदा मिला, जो पिछले साल के मुकाबले बढ़ा है लेकिन बीजेपी के मुकाबले केवल आठवां हिस्सा है। अन्य क्षेत्रीय पार्टियों में बीआरएस को 580 करोड़, वाईएसआर कांग्रेस को 184 करोड़, और तेदेपा (TDP) को 100 करोड़ रुपये का चंदा मिला। इस साल चंदा देने में सबसे बड़ा योगदान प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट का रहा, जिसने अकेले बीजेपी को 723.6 करोड़ रुपये और कांग्रेस को 156.4 करोड़ रुपये दिए। इस ट्रस्ट को चंदा देने वालों में प्रमुख कंपनियों में सीरम इंस्टीट्यूट, मित्तल ग्रुप और भारती एयरटेल शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2024 में इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम को रद्द कर दिया गया। इसके बाद राजनीतिक दलों को चंदा केवल डायरेक्ट ट्रांसफर या इलेक्टोरल ट्रस्ट के माध्यम से मिल सकता है। रिपोर्ट में बताया गया कि क्षेत्रीय पार्टियों को भी अच्छा-खासा चंदा मिला। डीएमके को 60 करोड़ रुपये, आम आदमी पार्टी (AAP) को 11.1 करोड़ रुपये, और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को 11.5 करोड़ रुपये मिले। हालांकि, यह भी देखा गया कि आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी (BSP) जैसे कुछ दलों के चंदे में गिरावट आई। कुल मिलाकर, 2023-24 का साल चुनावी चंदे के लिहाज से बीजेपी और अन्य दलों के लिए बड़ा साबित हुआ।
Richest Party: साल 2023-24 में आठ पार्टियों को मिला 3500 करोड़ का चंदा, बीजेपी को कांग्रेस से आठ गुना ज्यादा
Releated Posts
पुलिस की बर्बरता से मारी गई एक माह की बच्ची माकपा की मांग जल्द गिरफ़्तार हों आरोपी कांस्टेबल
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात सहित पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने उस एक…
गोंडा पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार
गोंडा थाना कोतवाली नगर पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की एक…
विधायक सहित 400 नामदज पर मुकदमे दर्ज।
हरिद्वार : बीते दिन की दोपहर खानपुर विधायक उमेश कुमार के समर्थकों द्वारा आयोजित महापंचायत की इज्जात न…
श्री दिनेश चौहान (डिरा) का उत्कृष्ट योगदान, जिला स्तर पर सम्मानित
मरुधरा प्राइम न्यूज जयराम सिंगाड़िया ब्यावर जिला. नेक, निर्भीक , सरल हृदय, मिलनसार , समाजिक सरोकारी , युवाओं…