राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर नागरिकों द्वारा गांधी पार्क से प्रातः प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें बापू के प्रिय भजनो का गायन किया गया। नगर भ्रमण के पश्चात् रैली पुनः गांधी पार्क पहुंची जहां नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उसके पश्चात् जय सिंह जादौन, आलोक चौहान एवं आदित्य चौहान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रिय भजनों एवं सर्वधर्म प्रार्थना का गायन किया। गांधी जी की पुण्यतिथि को मप्र शासन द्वारा मद्य निषेध संकल्प दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इसी क्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग ने उपस्थित नागरिकों को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलवाई। इस अवसर पर गणराज सेवा समिति द्वारा नशा मुक्ति का संदेश देते हुए प्रदर्शनी भी लगाई। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित नागरिकों ने 2 मिनिट का मौन रखकर राष्ट्रपिता को श्रद्धाजली अर्पित की।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल चौहान, भीमसेन शर्मा, अनिल सिंह, पार्षद गण श्रीमति लक्ष्मी शिवहरे, जुगल मेहरा, खालिद फारूकी, पूर्व पार्षद अनवर बालापुरी, सीएमओ राधे रमन यादव साहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
एक अन्य कार्यक्रम में शहीद दिवस के अवसर पर आज प्रात 11 बजे नगरपालिका भवन प्रांगण में तथा नागरिकों ने अपने-अपने कार्य स्थल पर खडे होकर 2 मिनिट का मौन रखकर देश के शहीदों को श्रद्धाजंली अर्पित की। दो मिनिट के मौन धारण के शुरू होने एवं समापन की सूचना नगरपालिका से सायरन बजाकर दी गई।
जमुना प्रसाद उपाध्याय की रिपोर्ट