भीलवाड़ा : राजस्थान पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 131 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस की विशेष टीम डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) के इनपुट पर की गई। मामला तब सामने आया जब पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध ब्लैक कार को रुकने का इशारा किया। तस्कर पुलिस की मौजूदगी देखकर घबरा गए और गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गए। यह घटना शुक्रवार देर रात की है, जब पुलिस ने सूचना के आधार पर इलाके में नाकाबंदी की थी। ब्लैक कार की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर उसे रोका गया, लेकिन तस्कर वाहन को बीच सड़क छोड़कर भाग गए। जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें से 131 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह डोडा चूरा तस्करी के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। डीएसटी को इसकी सूचना गुप्त रूप से मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। कार से तस्करों की पहचान से जुड़े कुछ दस्तावेज और सबूत भी बरामद किए गए हैं। पुलिस इनकी जांच कर रही है और फरार तस्करों की तलाश के लिए इलाके में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। डोडा चूरा की इतनी बड़ी खेप का बरामद होना यह संकेत देता है कि तस्कर बड़े पैमाने पर नशे के कारोबार में लिप्त हैं। पुलिस का मानना है कि इस मामले के तार किसी बड़े नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना की विस्तृत जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में आम जनता से भी सहयोग की अपील की है। यदि किसी को तस्करों के बारे में जानकारी हो, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें। यह कार्रवाई न केवल नशे के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है, बल्कि समाज को नशे से मुक्त बनाने की दिशा में एक और कदम है।
ब्लैक कार में 131 किलो डोडा चूरा बरामद
Releated Posts
गिरी में वीर शिरोमणि राव कुपाजी राठौड़ की मूर्ति अनावरण हुआ
ब्यावर जिला गिरी वीर शिरोमणि राव कुपा जी राठौड की गौरवशाली स्मृति में उनके बलिदान दिवस के उपलक्ष…
वीर शिरोमणि राव कुपाजी राठौड़ की मूर्ति अनावरण 19 मार्च को
ब्यावर जिला गिरी वीर शिरोमणि राव कुपा जी राठौड की गौरवशाली स्मृति में उनके बलिदान दिवस के उपलक्ष…
65 लाख रूपये से अधिक की अवैध अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक कंटेनर सहित दो गिरफ्तारः
सुश्री गीता रानी थानाधिकारी पुलिस थाना छापर के नेतृत्व में 16 मार्च को नाकाबन्दी मेघा हाईवे रणधीसर चौकी…
ट्रेक्टर से टक्कर मार कर हत्या करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तारः
चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि पुलिस थाना हमीरवास पर 2 मार्च को पिड़ित बलवान जाट निवासी…